गिरिडीह: लोकसभा चुनाव की अगर चर्चा करे तो अनेको घटनाएं ऐसे घट रही हैं जो समझ के परे है. गिरिडीह से आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी वर्तमान में यहां सांसद है. दुसरी बार फिर चुनावी मैदान में प्रबल दावेदार के रुप में होने के बाद भी वह जनता के सवालों से भागते नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस बीच खेतको निवासी एक पत्रकार मो इश्तेयक अहमद ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह छह मई को नामांकन दाखिल करेंगे.
मिडिया से बात करते हुए मो इश्तेयक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से मुस्लिम समुदाय के लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम हर पार्टी ने किया है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय खुद को ठगा और उपेक्षित महसुस कर रहा है. इन्ही उपेक्षा पुर्ननिति के विरुद्ध उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया है. उन्होंने नामांकन करने की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जिससे कई बड़े नेताओं के पसीने छुटने अभी से ही शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें एआईएमआईएम, भारतीय मानवता जन अधिकार पार्टी, समता सैनिक दल, अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एंव मिडिया संगठन एजुकेशन सेल का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में जन कल्याण कार्यों की लम्बी फेहरिस्त जारी करते हुए दावा किया कि उनकी जीत सुनिश्चित है. कहा कि वे अच्छे खासे वोट से इस लोकसभा के चुनाव में जीत दर्ज करेगे. अब समय तय करेगा की उक्त प्रत्याशी के दावों मे कितना दम है.
ये भी पढ़ें: गढ़वा: बिसुनपुरा प्रखंड के बीडीओ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से थे परेशान
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.