जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बुधवार देर रात को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मनोज महतो तथा थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर ब्लॉक के समीप वाहन जांच किया. इस दौरान उक्त मार्ग से गुजर रहे चार वाहनों को पुलिस जब्त कर छानबीन कर रही है. मालूम हो कि जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अवैध उत्खनन तथा परिवहन आदि की रोकथाम को लेकर यह कार्रवाई की गई. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उक्त वाहनों से संतोषजनक कागजात नहीं प्राप्त होने के कारण सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस अभीरक्षा में रखा गया है. उन्होंने कहा कि कागजातों की जांचोपरांत व सत्यापन के पश्चात अगली कार्रवाई की जाएगी.
जांच के दौरान WB61B 1076, BR19GA3372, WB37D5664 तथा UP53ET1844 नंबर के वाहनों को जप्त किया गया है. मालूम हो कि 2 वाहन में आयरन ओर तथा 1 में स्टोन डस्ट और 1 ट्रक में कोयला लदा हुआ है. बता दें कि जामताड़ा जिला शुरू से ही अवैध परिवहन के लिए सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल होता रहा है. कोयला, पत्थर, बालू, आयरन, मवेशी, प्रतिबंधित मछली, लकड़ी, वन्य जीव आदि जैसे अवैध कार्यों के परिवहन के लिए जामताड़ा जिला को सुरक्षित परिवहन क्षेत्र के रूप में देखते आए हैं. बिहार सहित अन्य प्रांतों में इन अवैध सामग्री लदे वाहनों को गुजरने के लिए जामताड़ा सबसे सुगम रास्ता माना जाता है.
ये भी पढ़ें: PhonPe में कैशबैक दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार