देवघर:: छत्तीसगढ़ पुलिस और देवघर के साइबर थाना की पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में देवघर जिला से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैंक के फिक्स डिपॉजिट में हुई साइबर ठगी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रुप से यह कार्यवाई की है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत दास, काजल दास, मिथुन दास, टुलो दास, प्रकाश दास और मधुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव रंजन और प्रफुल्ल रंजन का नाम शामिल है। पुलिस की इस कार्यवाई में आरोपी साइबर अपराधियों के पास से 4.5 लाख रुपये मूल्य का डीजे सेट, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, सिम कार्ड और हजारों रुपया कैश पकड़ा गया है।