सरायकेला : दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला-खरसावां पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में संपन्न हुई. जिसमें तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने की. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त एवं एसपी ने सभी स्तर के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पूजा के दौरान मुश्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर दंडाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
वहीं एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर पूजा ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने खासकर महिलाओं से छिनतई को लेकर विशेष कार्य योजना के तहत काम करने के निर्देश देने की बात उन्होंने कही है. बता दें कि आज शारदीय नवरात्र का छठा दिन है. आज से ही सभी पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. आदित्यपुर एवं गम्हरिया में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का ज्यादा आवक होता है. ऐसे में जिला प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से लगातार बैठक आयोजित कर एक्शन प्लान बनाने में जुटी हुई थी. शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक के बाद सभी अपने ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे. शुक्रवार की बैठक अंतिम बैठक मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: रांची, चास और आदित्यपुर के 9 बिल्डरों पर कार्रवाई, रेरा ने ठोंका 6.75 लाख का फाइन
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.