धनबाद : अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग पर खनन विभाग व जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध कोयला लदा 11 ट्रक को तोपचांची और राजगंज थाना क्षेत्र से जब्त किया है. बता दें कि धनबाद- गिरिडीह जिला के सीमावर्ती क्षेत्र कोटालअड्डा जीटी रोड किनारे पेट्रोल पंप में भी दर्जनों कोयला लोड ट्रक खड़ा है.
अवैध कोयला लदे ट्रकों को जीटी रोड के रास्ते बिहार उत्तर प्रदेश राज्यों में कोयला तस्कर भेजते है. लेकिन पिछले पांच दिनों से लगभग 600 कोयला लोड ट्रक तोपचाची राजगंज, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे चालान के इंतजार में खड़ा कर रखा गया है.
मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम एवं डीएमओ ने बताया कि अवैध कोयले के ट्रांसपोर्टिंग एवं खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. अब तक 11 ट्रक पकड़े गए हैं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए ट्रक पर लदे कोयले की जांच चल रही है. स्थानीय राजगंज एवं तोपचांची थाना में FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. छापेमारी में डीएमओ मिहिर सालकर, एसडीएम उदय कुमार रजक शामिल रहें. सभी वाहनों को पकड़ कर तोपचांची और राजगंज थाने को सौंप दिया. वही कोयला लोड ट्रक की जांच अभी भी जारी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले गिरिडीह एसपी ने जिले के जीटी रोड थाना निमियाघाट, डुमरी और बगोदर में अवैध कोयला लोड ट्रक को पकड़ा था. कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया था. गिरिडीह एसपी की कार्रवाई के बाद अवैध कोयला लोड ट्रक जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में खड़ा कर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: नेशनल रेड रन मैराथन में झारखंड की बिटिया को मिला दूसरा स्थान
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.