धनबाद: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण करवाने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह सतर्क है. जिले के उपायुक्त और एसएसपी के निर्देशानुसार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर निरसा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया और करीब 3 लाख रुपए का नकली शराब बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसका संचालन मुख्य रूप से विकाश शहनी के द्वारा किया जा रहा है जो कि मौके से फरार हो गया. बता दें कि विकाश शहनी पर पहले भी उत्पाद और निरसा थाना में मामला दर्ज है. इस मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि छापेमारी में 4 लीटर किरामिल, 350 लीटर स्प्रिट,14 पेटी नकली शराब, लेबल और कैप की बरामदगी की गई है. साथ ही कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा. वही छापेमारी दल में अमित गुप्ता, जितेंद्र, स्वेता, जय हेंब्रम और निरसा पुलिस शामिल थे.