- 33 अफसरों के खिलाफ चल रही है विभागीय कार्यवाही
- भूमि के अवैध हस्तांतरण, राशि गबन, आदेश उल्लंघन जैसे हैं संगीन आरोप
रांचीः राशि गबन करने, भूमि का अवैध हस्तांतरण करने व अवैध रूप से धन उगाही करने के मामले में झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर पीछे नहीं है। खास कर जमीन से इनका मोह भंग नहीं हो रहा है। राज्य प्रशासिनक सेवा के 33 अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है। इस साल अब तक छह अफसर निलंबित भी हो चुके हैं। करीब दो दर्जन अफसरों के वेतन वृद्धि में रोक भी लगा दी है। इन अफसरों पर वृद्धावस्था पेंशन में अनियमितता, दाखिल खारिज में अनियमतता, सीएनटी का उल्लंघन, फर्जी मास्टर रोल बनाकर पैसे की निकासी सहित गबन के संगीन आरोप हैं। आधा दर्जन अफसर बर्खास्तगी के बॉडर लाइन पर भी हैं। जनवरी 2023 से लेकर अब तक राज्य सरकार ने 60 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां तक कि अफसरों ने सीएनटी को ताक में रखकर जमीन की अवैध हस्तांतरण में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। कई अफसरों को निंदन और पेंशन में कटौती का आदेश दिया गया है। इन सभी पर जमीन का अवैध हस्तांतरण, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में वित्तीय अनियमितता का आरोप है।
किस अफसर पर क्या हुई कार्रवाई
मोती लाल हेंब्रम- एक वेतन वेतन वृद्धि पर रोक, नंद किशोर गुप्ता-तीन वेतन वृद्धि पर रोक, शैल प्रभा कुजूर- विभागीय कार्यवाही, अभय कुमार-विभागीय कार्यवाही, राजेश कुमार सिन्हा-एक वेतन वृद्धि पर रोक, वंदना भारती- विभागीय कार्यवाही, वीरेंद्र किंडो- विभागीय कार्यवाही, तेज कुमार- विभागीय कार्यवाही, विवेक नारायण अखौरी- विभागीय कार्यवाही, वासुदेव प्रसाद विभागीय- कार्यवाही, प्रवीँण रोहित- निंदन, देवराज गुप्ता- विभागीय कार्यवाही, अजय तिर्की-विभागीय कार्यवाही, सत्य प्रकाश- निलंबित, मनोज कुमार -विभागीय कार्यवाही, आशीष कुमार- दो वेतन वृद्धि में रोक, बंका राम- 3 वेतन विधि में रोक, रविंद्र कुमार सिंह- विभागीय कार्यवाही, गौरांग महतो- एक वेतन वृद्धि पर रोक, प्रभात कुमार- निलंबित, मनोज कुमार गुप्ता विभागीय कार्यवाही, दिनेश कुमार गुप्ता- विभागीय कार्यवाही, ओम प्रकाश यादव -निंदन, हीरक केरकेट्टा- विभागीय कार्यवाही, मनोज कुमार- दो वेतन वृद्धि पर रोक, राजीव कुमार मिश्रा -3 वेतन वृद्धि पर रोक, शिव जी भगत- विभागीय कार्यवाही, संजय कुमार सिन्हा- विभागीय कार्यवाही, शेखर कुमार- दो वेतन वृद्धि पर रोक, मोहम्मद जहूर आलम- विभागीय कार्यवाही, केवल कृष्ण अग्रवाल- विभागीय कार्यवाही, बंधन लांग- विभागीय कार्यवाही ,आलोक कुमार -वेतन वृद्धि पर रोक, प्रदीप महतो वेतन वृद्धि पर रोक, सुबोध कुमार -विभागीय कार्यवाही, प्यारेलाल- विभागीय कार्यवाही, प्रदीप कुमार- विभागीय कार्यवाही, प्रवीण कुमार सिंह- विभागीय कार्यवाही, विनोद झा- निलंबित, नारायण राम- तीन वेतन वृद्धि पर रोक, विनय कुमार-विभागीय कार्यवाही, अभय कुमार-दो वेतन वृद्धि पर रोक, सुबोध कुमार- तीन वेतन वृद्धि पर रोक, दीपक सुधीर कुमार दास -2 वेतन वृद्धि पर रोक, शशि भूषण शर्मा -विभागीय कार्यवाही दिलीप महतो- विभागीय कार्यवाही, अरुण कुमार खलखो-दो वेतन वृद्धि पर रोक, मो आफताब आलम- 5 वेतन वृद्धि पर रोक, प्रभात कुमार-तीनवेतन वृद्धि पर रोक, जयवर्धन कुमार- विभागीय कार्यवाही, सुदेश कुमार- विभागीय कार्यवाही, असीम बाड़ा- निलंबित, सौरव प्रसाद- विभागीय कार्यवाही, जागो महतो- विभागीय कार्यवाही ,विनय कुमार- विभागीय कार्यवाही ,कुमुदिनी टुडू-दंड, रामकिशोर राम- विभागीय कार्यवाही, मो जफर हसनात- निलंबित और लकी रामबास्के- निलंबित।