रांची : राजधानी में पार्कों की सूरत तो बदलने का काम रांची नगर निगम कर रहा है. वहीं अब शहर में जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है. मधुकम में 40 लाख की लागत से जॉगिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाना है. जहां पर लोग सुबह शाम टहल सकेंगे. इतना ही नहीं इस कैंपस में बच्चों के खेलने के भी इंतजाम होंगे. जिससे कि पूरी फैमिली जॉगिंग ट्रैक का आनंद ले सकती है. इससे लोगों की सेहत भी दुरुस्त रहेगी. वहीं बच्चों को एक बेहतर माहौल मिलेगा.
सोलर लाइट से होगा लैस
मधुकम के खादगढ़ा के पास चिन्हित निगम की जमीन पर घेरबांदी की जाएगी. जाली से इसकी घेराबंदी कर पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. बैठने के लिए कुर्सिंग होगी. इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए जरूरी चीजें लगाई जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि जॉगिंग ट्रैक पार्क में सोलर बेस्ड लाइट लगाए जाएंगे. जिससे कि शाम ढ़लते ही लाइटें जल उठेगी. इससे जॉगिंग के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
शहर के पार्कों में ओपन जिम
रांची नगर निगम शहर के पार्कों की देखभाल व मेंटेनेंस भी करता है. अब केंद्र सरकार के सहयोग से पार्कों को अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं पार्कों में ओपन जिम भी बनाए जा रहे है. जिससे कि लोग सैर करने के साथ अपनी सेहत भी बना सकेंगे. बता दें कि पिछले साल केंद्र ने 15 फाइनेंस से लगभग 1.5 करोड़ रुपए पार्कों के लिए दिए है. जिसका इस्तेमाल पार्क को सुंदर और सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत शाम साढ़े चार बजे से सत्ता दल के विधायकों संग करेंगे मंथन, हो सकता है बड़ा फैसला