तेल अवीव : इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज 18 अक्टूबर को तेल अवीव पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पीएम नेतन्याहू खुद मौजूद थे. वहीं, बाइडन ने इजरायल के कई अधिकारियों से भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की. तेल अवीव एयरपोर्ट पर जो बाइडन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और बेन गुरियन से मुलाकात की. ये सभी अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे थे. बता दें कि इजरायल हमास युद्ध आज 12वें दिन भी जारी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या लगभग तीन हजार हो गई है.
इजरायल के निशाने पर अब हिजबुल्लाह भी
हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायली सैनिक लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, अब इजरायल ने लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्जबुल्लाह ने इजरायल के कई ठिकानों पर हमले किए, जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.