सिमडेगा: जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से गुरुवार को राजकीय कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोलेबिरा में पेस सेटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेएनवी की ओर से कोलेबिरा प्रखंड के राजकीय कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु कूड़ादान, झाड़ू, फिनाइल, स्टिक मॉप, टॉयलेट ब्रश, ब्लीचिंग पाउडर आदि सामग्रियां प्रदान की गईं. इस मौके पर जेएनवी के प्राचार्य बीपी गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना करना बेमानी है. उन्होंने कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के बीच कॉपी का वितरण करते हुए कहा कि वे पूरी तत्परता और मनोयोग से जेएनवीएसटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें, जिससे कि उन्हें भी जेएनवी में अध्ययन का मौका मिल सके. उन्होंने जेएनवी की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की.
विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय एक बेहतर प्लेटफार्म
विद्यालय प्रांगण में छात्राओं के अनुशासन को देखते हुए प्राचार्य बीपी गुप्ता ने राजकीय कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा किरण सुधा तथा वहां की शिक्षिकाओं की खूब प्रशंसा की. पेस सेटिंग प्रभारी अवधेश रजक ने स्वच्छता के महत्व को बताया. विद्यालय की काउंसलर रूमाना खातून ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय एक बेहतर प्लेटफार्म है, जहां से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. एक ओर जहां छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, वहीं दूसरी ओर राजकीय कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा किरण सुधा ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन से ग्रामीण छात्राओं का मनोबल बढ़ता है. इस अवसर पर अल्का कुमारी, सुमिता कुमारी, ज्योति किरण कुल्लु, रोज मेरी सोरेंग, अल्का बिल्होर और ब्रिजित टेटे सहित सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु के जन्मदिन पर मना जश्न, झामुमो कार्यकर्ताओं किया रक्तदान शिविर का आयोजन