रांची: जेएमएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. प्रमंडल स्तर पर भी पार्टी की बैठकों का दौर चल रहा है. कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए जा रहे हैं कि किस रणनीति पर काम करना है. कैसे लोगों के बीच पहुंचना है. इस बीच गठबंधन सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार से हर किसी को जोड़ने का काम किया. लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी. इतना ही नहीं तत्काल समस्या का समाधान भी किया. वहीं मंईयां सम्मान यात्रा से महिलाओं से इमोशनली जुड़ने का प्रयास जारी है. इसकी कमान हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के हाथों में सौंप दी है. जिससे कि महिलाओं के भरोसे को जीता जा सके. ऐसे में इस ट्रिपल स्ट्रोक का आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को फायदा जरूर मिलेगा.

प्रमंडल स्तर की बैठक में दिया टास्क
झामुमो की प्रमंडल स्तरीय बैठक पिछले दिनों रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन में हुई. जिसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से रांची, गुमला, लोहरदगा और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ जिला से झामुमो के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी और सदस्य, जिला समिति के पदाधिकारी, नगर/महानगर समिति के पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के जिला समिति के पदाधिकारी और प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए सुझाव लिए गए एवं संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने मे कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.

Share.
Exit mobile version