रांची : झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही राज्य में एक संतुलित मंत्रिमंडल का गठन करने की दिशा में प्रयासरत हैं. श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन सहयोगियों को निर्णय प्रक्रिया में समान भागीदारी का विश्वास मिले. बता दें कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को ही ले ली थी. अब विधानसभा का चार दिवसीय सत्र भी 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश
उन्होंने कहा, “हमारे सीएम जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का गठन करना चाहते हैं, जिसमें हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके. हम ऐसे मंत्रिमंडल का गठन करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें अनुभव, महिला सशक्तिकरण और युवा जोश का सम्मिलन हो.” मनोज पांडेय ने उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा और संतुलन बनाए रखने की कोशिश की जाएगी, ताकि हर झारखंडी को यह महसूस हो कि उनका भी इस नए मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व है.
https://x.com/ANI/status/1862757480138514658
Also Read: पहला विधानसभा सत्र 9 दिसंबर से, जानें किस दिन क्या होगा