रांची: झामुमो पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अब पॉलिटिकल पार्टी की अवधारणा को समाप्त किया जा रहा है. अब पार्टी के संकल्प पत्र को बीजेपी के द्वारा मोदी की गारंटी बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का घोषणा पत्र नहीं है. इसमें 24 *7 की बात कही गयी है जबकि 360 डिग्री की तरह भाजपा का घोषणा पत्र गोल है. जिसका मतलब है तुम हमसे कुछ मत पूछो जो करना है हम करेंगे. फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का मालिक अंबानी और अडानी, देश और प्रकृति की सुरक्षा नारी सम्मान सब है लेकिन कहां गया मणिपुर? किसान मरते हैं और मोदी बोलते हैं मेरे लिए मरा है क्या. उन्होंने आगे कहा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कैसे किया जाएगा आदिवासियों का सम्मान, जहां राष्ट्रपति का ही अपमान हो रहा है. सुप्रियो ने कहा भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के आगे नतमस्तक हैं क्यूंकि उनका स्पाइनल कोड ही नहीं है. लेकिन जनता अब नतमस्तक नहीं होगी क्योंकि इनके घोषणा पत्र में मणिपुर, शिक्षा और रोजगार की बात कहीं नहीं की गई है.