जामताड़ा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी का गठन हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता से लेकर पुराने दिग्गज तक सभी पार्टी निर्णय को लेकर अचंभित दिखाई दे रहे हैं। घोषणा से पूर्व सभी को लग रहा था कि किन्हीं वरिष्ठ स्थानीय नेता को जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलेगा पर जिस तरह से पार्टी ने सभी की अपेक्षाओं के विपरीत युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का काम किया है उससे भविष्य में होने वाले बदलाव दिखाई देने लगे हैं। मुखिया के पद पर लोगों को सेवा दे रहे नरेंद्र मुर्मू जैसे युवा के हाथ में पार्टी के जिले की बागडोर देने से आने वाले दिनों में भारी बदलाव के आसार भी दिखाई दे रहे हैं।
उपाध्यक्ष के पद पर पार्टी के दूरगामी नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण देखा जा सकता है, जहां रविंद्र नाथ दुबे, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद साव जैसे अनुभवी और वरिष्ठ लोगों को कमेटी नियंत्रित रखने के लिए शामिल किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ही इम्तियाज अंसारी जैसे युवा अल्पसंख्यक नेता को दायित्व दिया गया है। केंद्रीय कार्य समिति से जिला कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी प्रदीप मंडल जैसे युवा स्थानीय नेता को जगह दिया गया। नव चयनित जिला अध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू कहते हैं कि पार्टी ने जिस उद्देश्य से यह दायित्व सौंपा है उसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। प्रदीप मंडल ने जिला कमेटी में कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर काम करने का मौका दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, रविंद्र नाथ महतो सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया है और कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए हम दिन-रात प्रयास करेंगे। वैसे जिला कमेटी में वरिष्ठ लोगों की कमी नहीं है।
जिला प्रवक्ता का दायित्व निभा रहे अनुभवी नेता देवाशीष मिश्रा कहते हैं कि हमने पार्टी में अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। आज युवाओं की जरूरत भी है और काम करने के लिए भी युवा चाहिए ही। मार्गदर्शन करने के लिए हम लोग उनके साथ हैं और पार्टी हित में हमेशा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
Also read: गर्मियों में नींबू पानी पीना है बेहद जरूरी, इस समय पीने से शरीर को मिलेंगे 8 फायदे…