जामताड़ा: अनुमंडल कार्यालय के समक्ष रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के सदस्यों ने संविधान बचाओ-देश बचाओ के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि आज देश संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस देश का दुर्भाग्य ही है कि हमें एक ऐसी सरकार देखने को मिल रही है, जो संविधान को नेस्तनाबूद करने पर तुला हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमने अपने जीवन काल में पक्ष विपक्ष के बहुत सारे प्रधानमंत्री देखे, लेकिन यह पहला प्रधानमंत्री ऐसा है जिससे आज पूरा देश परेशान है. जो इस देश को और यहां के संविधान को खत्म कर देना चाहता है. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए आज इंडिया गठबंधन मोदी के सामने डट कर खड़ा हुआ है. हम इस देश को कभी भी डूबने नहीं देंगे. रांची में आयोजित होने वाली उलगुलान रैली में हम दिखा देंगे कि आज मोदी के खिलाफ हम कितने ताकतवर हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में रांची चलने का आह्वान किया.
धरना प्रदर्शन में शामिल झामुमो केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता अशोक मंडल ने कहा कि आज का यह धरना प्रदर्शन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को समर्पित है. हम उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि रांची की रैली को हर हाल में सफल बनाना है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की लगातार बैठक हो रही है. सभी प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी को कार्यक्रम और व्यवस्था के बारे में सूचना दे दी जाएगी और उलगुलान रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जामताड़ा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता देवाशीष मिश्रा ने किया. इस मौके पर मदन मरांडी, राजा नंद गोपाल सिंह, चंचल राय, बंटू आइजक, किशोर रवानी, डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी, सफीक अंसारी, अजय पांडे, इमरान अंसारी, हातिम अंसारी, विजय राउत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:BJP के संकल्प पत्र में गरीब, युवा और किसानों का जिक्र नहीं: तेजस्वी