पाकुड़: झामुमो पार्टी कार्यलय धनुषपूजा में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक आवश्यक बैठक रखी गई है. बैठक आगामी 8 अप्रैल दिन सोमवार समय को पूर्वाह्न 11 बजे से लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है. इस बात की जानकारी झामुमो जिला अध्यक्ष शश्याम यादव ने दी. बता दें कि बैठक में केंद्रीय सदस्य, जिला समिति के पदाधिकारीगण, जिला वर्ग संगठन के अध्यक्ष व सचिव, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व सचिव के साथ नगर कमिटी के अध्यक्ष व सचिव भाग लेगें.