रांची: राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने मोदी परिवार विषय पर विस्तृत रूप से बताया. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम ने नए परिवार की शुरुआत की है. ललित मोदी, विजय माल्या, अडानी, मेहुल चोकसी, बृजभूषण सिंह, बिलकिस बानो के दोषी मोदी परिवार के लोग हो गए हैं. पीएम को यह बात समझ में आ गई है कि परिवार क्या होता है. जब-जब जरूरत होती है तब तक वह बातें करते हैं. पीएम ने भारतीय स्टेट बैंक को अपने हाथों में कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर फैसला दिया था और आदेश देते हुए एसबीआई ने कहा कि जिन लोगों ने बांड खरीदा है उनका नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएं. अब इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 30 जून तक के समय की मांग की गई है. ऐसा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है.

ये भी पढ़ें: रोड क्रॉस करने के क्रम में गाड़ी के चपेट में आए मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share.
Exit mobile version