गोड्डाः जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक व पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम का पुत्र गिरफ्तार हुआ है। फर्जी वंशावली के आधार पर ईसीएल में नौकरी लेने का मामला है। जिसपर रविवार को पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह और जिला के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने जेएमएम विधायक के पुत्र अजय हेम्ब्रम को जेल भेजा गया है. इनके विरुद्ध ललमटिया थाना में फर्जी वंशावली के आधार ईसीएल ललमटिया राजमहल परियोजना में नौकरी लेने का मामला कुछ दिन पहले दर्ज कराया गया था। इसी को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। अजय हेम्ब्रम की तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उसे सदर अस्पताल में जांच के लिए लाया गया। सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
यहां बता दें कि ये मामला पूर्व में भी सुर्खियों में रहा. लेकिन हाल में इसे लेकर चर्चा उस वक्त तेज हो गयी जब ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया। विदित हो कि अजय हेम्ब्रम पिछले 11 साल से ईसीएल राजमहल परियोजना में नौकरी कर रहे हैं।लेकिन हाल के दिनों में वो अपनी ही सरकार के विरुद्ध मुखर होकर उनके सत्तापक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के विरुद्ध भी लगातार आग उगलते रहे हैं। ऐसे में अजय की गिरफ्तारी को लेकर सियासी गलियारों में इस कार्रवाई को लोग राजनीतिक बदले की भावना के तहत हुई कार्रवाई बता रहे हैं। लेकिन इस पूरे मसले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।