रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर धनबाद पहुंचे. वहां उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. वहीं हर्ल प्लांट का उद्घाटन भी किया. इस दौरान पीएम ने जेएमएम और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जेएमएम का मतलब जमकर खाओ. उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने नोटों के ढेर मिले वह तो उन्होंने आजतक नहीं देखे. जवाब में जेएमएम ने पलटवार किया. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम ने धनबाद में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं. वहां उनका राजनीतिक प्रवचन भी हुआ. हम सब जानते हैं कि भाजपा का मतलब भरपूर जीयो पूंजीपतियों” है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने वैवाहिक जीवन की गारंटी ही नहीं निभाई तो आपको परिवार को क्या समझ होगी? देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलमंडल चक्रधरपुर है. लेकिन यात्री सुविधा ना के बराबर है.

मणिपुर मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते हैं. क्या आप ये कहना भूल गए कि हिमंत विस्वा शर्मा, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, नारायण राणे, बीएस येदुरप्पा, शुभेन्दु अधिकारी जैसे आपके द्वारा घोषित भ्रष्टाचारी आज आपके पहने हुए टोपी में कैसे दिख रहे थे?  प्रधानमंत्री, आप आदिवासियों की बात करते हैं. कानून व्यवस्था की बात करते हैं. लेकिन मणिपुर के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते. मणिपुर क्या किसी अन्य देश का हिस्सा है?  कठुआ आपके लिए गर्व का विषय है क्या? आपने जिसे बेटी कहा उसकी आबरू पर आपके वीर सांसद ने हाथ लगाया. आप उस हाथ को बड़ा मजबूत समझते हैं क्या? प्रधानमंत्रीजी आप जिस जगह पर खड़े होकर बात कर रहे थे, वो झारखण्ड की मिट्टी है. झारखंड आपके जैसे महाजनी सोच के खिलाफ कई बार खड़ा हुआ है और उन्हें परास्त किया है. क्योंकि हम सब जानते हैं कि जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से. अब जरा-जर्रा गुजर रहा है, परिवर्तन के नारों से…प्रधानमंत्री जी आपने छल-प्रपंच के द्वारा जिस आवाज को जेल में बंद रखा है. उसकी आवाज खुले आसमान में गूंज रही है. आपके कान में एक ही आवाज आती होगी…मैं हेमंत हूं, झारखंड झुकेगा नहीं.

…तो ऐसी क्या मजबूरी थी

सुप्रियो ने कहा कि आप इतनी बड़ी पार्टी के नेता हैं. फिर जिस शख्स ने 15 सालों तक आपको कोसा, राजनीतिक अभद्रता दिखायी, आज उसी को आपको अपना नेता बनाना पड़ा. सुप्रियो ने नाम लिए बिना बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप जितनी भी गारंटी में हों. एक गारंटी झारखंड से भी ले लें कि अगामी लोकसभा में जिस मधु को चाट कर आप चुनाव जितने का सपना देख रहे हैं वो काम नहीं आएगा. जनता अपने वोट का कोड़ा आप पर बरसाएगी.

इसे भी पढ़ें: निर्माणाधीन घर में बम विस्फोट, इलाके में सनसनी, पुलिस को मिले 7 बम

 

Share.
Exit mobile version