महेशपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी ने एक नया मोड़ दिया है. उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वह लगातार जनता से मिलकर पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटा रही हैं. इस दौरान झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक भी उनके साथ सक्रिय रूप से जुड़ गए हैं. उपासना ने चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. स्टीफन मरांडी को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया है. उपासना मरांडी ने इस मौके पर कहा कि इस बार की चुनावी जीत पार्टी की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता के समर्थन से होगी.

उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात की, साथ ही झामुमो सरकार के लिए एक मजबूत नेतृत्व देने का वादा किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान, खांपुर पंचायत के वार्ड सदस्य सुफल हेमब्रम और अन्य नेताओं ने पार्टी छोड़कर फिर से झामुमो का दामन थामा. उपासना ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि “जो सुबह का भुला शाम को घर लौटे, उसे भुला नहीं कहा जाता.” उन्होंने बताया कि कुछ लोग झामुमो से दूर चले गए थे, लेकिन अब उनके विचार बदलने पर फिर से पार्टी में स्वागत किया गया है.

 

Share.
Exit mobile version