रांची : झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए माहौल गरमाया हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की है. JMM का आरोप है कि ये अधिकारी बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं.
JMM के आरोप
JMM के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गिरिडीह पुलिस ने एक वाहन को रोका जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू समेत अन्य लोग थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने गिरिडीह प्रशासन पर वाहन को छोड़ने का दबाव डाला, जो आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग से CEO और IPS अधिकारियों संजय आनंद लाठकर और एवी होमकर को चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की अपील की.
https://x.com/Supriyo__JMM/status/1850610154040897609
भाजपा का पलटवार
विपक्षी भाजपा ने भी चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर JMM प्रवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाजपा का कहना है कि बिना सबूत के गंभीर आरोप लगाने के लिए भट्टाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा ने यह भी कहा कि JMM को मुर्मू के साथ मौजूद लोगों के विवरण सार्वजनिक करने चाहिए. इस मुद्दे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें स्थिति स्पष्ट की जाएगी.