रांची : ED की कार्रवाई को लेकर झामुमो द्वारा दुमका में विरोध प्रदर्शन के बाद आज झामूमो कार्यकर्त्ता राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन करेंगे. झामूमो कार्यकर्त्ता कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुचेंगे. इससे पहले सभी कार्यकर्त्ता मोरहाबादी मैदान में एकजुट होंगे फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन की तरफ कूच करेंगे.
झामुमो का कहना है कि बीजेपी व केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड के मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे झामुमो में घोर आक्रोश है. बताया गया कि विरोध प्रदर्शन को लेकर झामुमो रांची जिला समिति ने एसडीओ को पत्र भेज कर सूचित कर दिया गया है. बता दें कि धरना प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस भी निकाला था.