रांचीः आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी ने झारखंड की सियासत में भूचाल ला दिया है. पहले ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्वाचन आयोग में चल रही कार्यवाही और अब राज्य की खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जेएमएम नेता भड़क गए हैं. अफसर पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश में जेएमएम नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
इससे पहले रविवार को बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया था. रांची में शहीद चौक से परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का चौक तक झामुमो के नेता-कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार पर केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया.
बाद में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. झामुमो केंद्रयी समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बैनर लेकर आक्रोश मार्च पर निकले झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर कर रही है और सीए सुमन कुमार के बयान से साफ हो गया है कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दबाव बना रही है, जिसे झामुमो के नेता कार्यकर्ता और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा की हर साजिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा.