धनबाद : झारखंड आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो की 32वीं पुण्यतिथि पर स्टेशन रोड स्थित प्रतिमा पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर JMM नेता अमितेश सहाय, जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस झारखंड में हम सभी विचरण कर रहे हैं, यह बिनोद बाबू की परिकल्पना का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू के आदर्शों तथा उनके दिखाए मार्गों को आत्मसात करने जरूरत है. साथ ही बताया कि उन्होंने झारखंड के शोषित, दलित आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी, जिसके फलस्वरूप झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ. लेकिन विनोद बाबू के सपनों का झारखंड आज तक नहीं बन सका है. उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को समर्पित भाव से संघर्ष करना होगा. विनोद बिहारी महतो झारखंड के लोगों को पढ़ो, लड़ो और बढ़ो का नारा देते रहे, जिससे कि यहां के लोग जागरूक हों और झारखंड भारत का अग्रणी राज्य बन सके.

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में बिरंची नारायण ने सरकार से पूछा, सूचना आयुक्त का पद खाली, 25 हजार आवेदन सुनवाई के इंतजार में

 

Share.
Exit mobile version