जामताड़ा : झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने से जामताड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में काफी उत्साह का माहौल दिखाई दिया. शपथ ग्रहण के बाद दुमका रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया. पार्टी के सभी मंच, मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यालय में उपस्थित हुए. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जिला उपाध्यक्ष अशोक मंडल ने कहा कि तीसरी बार हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है और आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. दिसंबर में भी चौथी बार हेमंत सोरेन हीं मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. वहीं भाजपा की ओर से नेतृत्व परिवर्तन पर भाजपा की ओर से जारी टिप्पणी पर वरिष्ठ झामुमो नेता सह प्रवक्ता देवाशीष मिश्रा ने कहा कि बाबूलाल जी के पास बोलने को कुछ नहीं है. अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का हीं सफाया हो जाएगा. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक नेता सगीर खान ने कहा कि हम लोग हर तरह से संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. जिला में संगठन मजबूत है, यह लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. हम आलाकमान से जामताड़ा विधानसभा में उम्मीदवार देने की मांग करेंगे. जो आलाकमान का निर्णय होगा हम लोग उसके साथ खड़े हैं. मौके पर ताहा अंसारी, अमित मंडल,नरेंद्र मुर्मू,साकेश सिंह,बासुदेव मरांडी, सादिक अंसारी,कमल टुडू, रहीम अंसारी, किशोर रवानी, बाबू रवानी, विजय राउत, पंचू दास,असीदुल अंसारी, जगत गोस्वामी, सनातन मरांडी, परेश मुर्मू, सुभाष मिर्धा आदि उपस्थित थे.