Pakur (मिठू यादव) : पाकुड़ में JMM जिला कमिटी की ओर से JMM कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने केक काटकर गुरुजी का जन्म दिन मनाया. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी केक काट कर एक दूसरे को खिलाया. साथ ही लोगों में लड्डू का वितरण कर हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन को कार्यकर्ताओं ने विश किया.
इस अवसर पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच कंबल और फल का वितरण भी किया गया. जिसमे मुख्य रूप से JMM जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखण्ड अध्यक्ष सहित दर्जनों स्थानीय नेता व महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए.
मौक़े पर JMM के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि आज गुरुजी का जन्मदिन है. हमलोग धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे है. गुरुजी का जन्मदिन आज पूरे झारखंड में पार्टी की ओर से मनाया जा रहा है. उनके संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुजी शुरू से ही आदिवासी, मूलवासी और पिछड़े वर्गों के लिए काम करते आ रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य राज्य को तरक्की कि ओर लेकर जाना है। गरीब हो या बच्चे सभी पढ़े और सभी को शिक्षा हासिल हो यही उनका प्रयास रहा है.
Also Read : झारखंड में यहां अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, बताया-रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला
Also Read : AAP विधायक के सिर में लगी गोली, गई जान
Also Read : अमेरिका में धू-धू कर जली मस्जिद, इमाम ने रमजान के लिए तैयार किया ये प्लान
Also Read : रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का सरगना सहित तीन गिरफ्तार
Also Read : PUSHPA एक्ट्रेस रश्मिका को गंभीर चोट, रुकी शूटिंग
Also Read : रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, केंद्रीय मंत्री ने रखी आधारशिला
Also Read : महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद के बयान से मचा बवाल
Also Read : चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का ह’त्यारा सहित दो धराये, SSP क्या बोले… देखिये