रांची : झामुमो ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 हटाये जाने के मामले में दिए गए फैसले का स्वागत किया है. झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक मूल्य बहाल होंगे और वहां अमन शांति लाने में मदद मिलेगी. वहीं, झारखंड कांग्रेस ने जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की मांग की है. प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है.

जम्मू-कश्मीर पर राजनीति बंद होः कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र की सरकार को आगाह किया है कि जम्मू कश्मीर के नाम पर राजनीतिक बंद कर, वहां जल्द चुनाव कराए जाएं. कोर्ट का आदेश यह भी है कि निर्धारित समय के अंदर जम्मू कश्मीर में चुनाव कराया जाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली को भी राज्य के सभी अधिकार मिलने चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पहले आलू से सोना बनता था, अब बालू, कोयला व शराब से भी बन रहा : राज सिन्हा

Share.
Exit mobile version