रांची: रांची के नामकुम में आज आयोजित होने वाला मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य में घोषित 7 दिन के राजकीय शोक के चलते स्थगित कर दिया गया. हालांकि, कार्यक्रम के स्थगित होने के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि, “आज का कार्यक्रम भले ही टल गया हो, लेकिन हमारा वादा अटल है. सभी बहनों के खातों में मंईयां सम्मान की राशि पहुंचने शुरू हो चुकी है.” इसके बाद झामुमो ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “भाजपा ने अब तक हरियाणा में क्यों नहीं बहनों के खातों में 2100 रुपये भेजे? अब भाजपा कब देश की सभी बहनों के खातों में 2500 रुपये भेजना शुरू करेगी?” झामुमो ने इसके अलावा यह भी सवाल उठाया कि ओडिशा में 830 रुपये और असम में 1250 रुपये क्यों भेजे गए? “अब नहीं चलेगा, नहीं चलेगा” के शब्दों के साथ भाजपा पर निशाना साधा गया.