रांचीः डुमरी विधान सभा उपचुनाव में जीत हासिल करने को लेकर शुक्रवार को झामुमो रांची जिला समिति ने अल्बर्ट एक्का चौक में जुलुस निकाला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगायी और मिठाई बांट कर जश्न मनाया।
जश्न में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
मौके पर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम, राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, अन्तु तिर्की, सीपीआई केडी सिंह, अजय सिंह, जनक नायक, बीरू तिर्की, जुलफीकार खान, लालजी रमण, जितेन्द्र गुप्ता, अजित नायक, मोजाहिद हुसैन, साहिल यादव, वसीम राबिया खान, आशुतोष वर्मा, सुहैल खान, समीम अन्सारी, मो साजिद, संध्या गुड़िया, शान्ति तिर्की, आरजेडी के राजेश यादव, फिरोज अन्सारी, शहनवाज, कयुम अन्सारी, गोपाल पाण्डेय, सुषमा उरांव, मन्टु लाला, निखिल मिश्रा, राहुल वर्मा, अजय कुमार, दीपक मिश्रा, गंगा यादव, महादेव मुण्डा, औंकार कुमार, गुड्डू, विशाल पासवान, राजेश सिंह, फैयाज शाह, परवेज आलम गुड्डू, नेजाम, विलियम रिचड लकडा, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।