बोकारो : रांची में सेना की जमीन के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार और 13 दिनों की रिमांड के बाद होटवार जेल भेज दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने न्याय यात्रा की शुरुआत की है. बोकारो में बाबा तिलकामांझी चौक से न्याय यात्रा की शुरुआत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने तथा गैर एनडीए सरकारों को इन एजेंसियों के जरिए अस्थिर करने का आरोप लगाया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जैनामोड से शुरू की गई न्याय यात्रा को विभिन्न देहाती क्षेत्रों में पहुंचाया है और आम लोगों को यह बताने का प्रयास किया है कि कैसे झामुमो के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश कर फंसाया गया, उन्हें पद से हटाया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. मामले में बोकारो झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह राजनीतिक बेईमानी छोड़ें तथा गैर एनडीए सरकारों को अस्थिर करने तथा नेताओं को साजिश के साथ फंसाने की कार्रवाई से बाज आए. यह न्याय यात्रा गली कूचे से होते हुए शहरी क्षेत्र में भी पहुंच रही है और लोगों को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की असलियत बता रही है.
इसे भी पढ़ें: चंपाई सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ले रहें शपथ