JoharLive Team
रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन ने चार अक्टूबर को राजधानी रांची के निकट दशम फॉल के समीप हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवान खंजन महतो एवं अखिलेश राम के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। सोरेन ने रविवार को कहा कि दोनों शहीदों की शहादत पुलिस के सूचना तंत्र की कमजोरियों का खमियाजा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जवानों की सुरक्षा के प्रति उदासीन एवं लापरवाह है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा शहीदों के परिजनों के साथ है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के पुलिस सूचना तंत्र की कमजोरियों का फायदा नक्सली उठा रहे हैं। नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा महापरिवार शहीदों के परिजनों के साथ है। परिजनों के लिए सहनशक्ति एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।