धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ 8 परिवार पिछले 27 फरवरी से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहा है. अब पीड़ित परिवार के समर्थन में धनबाद जेएमएम आ गया है. आज जिला अध्यक्ष सहित कई नेता धरना दे रहे परिवार के साथ मिल कर उनका समर्थन किया. साथ ही कहा कि कल मुख्यमंत्री को धनबाद आना है. इस दौरान पीड़ित परिवार की समस्या को उनके समक्ष रखा जाएगा. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन को जानकारी देकर जल्द से जल्द सभी परिवार के घर का बिजली और पानी कनेक्शन को जोड़वाया जाएगा.
जेएमएम नेताओं ने कहा की राम मंदिर बनाने का नाम पर इन लोगों का काफी जमीन लिया गया और फिर से विधायक ढुल्लू महतो बाकी बचा जमीन को भी कब्जा करने लगा हुआ है. विधायक के विरोध में कई परिवार पिक्षले 12 दिनों से धरना दे रहा है. कल मुख्यमंत्री जी धनबाद आ रहे जहां इन लोगो का मामला को उठाया जाएगा. बता दें कि बाघमारा चिटाही धाम राजा राम मंदिर के पास 8 रैयत परिवार समेत धरना पर बैठे हैं. धरनार्थियों का आरोप है कि बाघमारा विधायक जबरन उनकी जमीन हड़पना चाह रहे हैं. राम राज मंदिर के परिसर में उनकी दूकाने लगती थी, जो उनके जीविका उपार्जन का एक मात्र साधन है. दुकान के आगे बांस बल्ली लगाकर घेरा बना दिया गया है. जिसके कारण दुकान ठप पड़ गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि बीसीसीएल प्रबंधन भी विधायक के दबाव में ही काम कर रही है. सभी 8 परिवार का बिजली पानी काट दिया गया है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.