धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ 8 परिवार पिछले 27 फरवरी से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहा है. अब पीड़ित परिवार के समर्थन में धनबाद जेएमएम आ गया है. आज जिला अध्यक्ष सहित कई नेता धरना दे रहे परिवार के साथ मिल कर उनका समर्थन किया. साथ ही कहा कि कल मुख्यमंत्री को धनबाद आना है. इस दौरान पीड़ित परिवार की समस्या को उनके समक्ष रखा जाएगा. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन को जानकारी देकर जल्द से जल्द सभी परिवार के घर का बिजली और पानी कनेक्शन को जोड़वाया जाएगा.

जेएमएम नेताओं ने कहा की राम मंदिर बनाने का नाम पर इन लोगों का काफी जमीन लिया गया और फिर से विधायक ढुल्लू महतो बाकी बचा जमीन को भी कब्जा करने लगा हुआ है. विधायक के विरोध में कई परिवार पिक्षले 12 दिनों से धरना दे रहा है. कल मुख्यमंत्री जी धनबाद आ रहे जहां इन लोगो का मामला को उठाया जाएगा. बता दें कि बाघमारा चिटाही धाम राजा राम मंदिर के पास 8 रैयत परिवार समेत धरना पर बैठे हैं. धरनार्थियों का आरोप है कि बाघमारा विधायक जबरन उनकी जमीन हड़पना चाह रहे हैं. राम राज मंदिर के परिसर में उनकी दूकाने लगती थी, जो उनके जीविका उपार्जन का एक मात्र साधन है. दुकान के आगे बांस बल्ली लगाकर घेरा बना दिया गया है. जिसके कारण दुकान ठप पड़ गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि बीसीसीएल प्रबंधन भी विधायक के दबाव में ही काम कर रही है. सभी 8 परिवार का बिजली पानी काट दिया गया है.

Share.
Exit mobile version