रांची: सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम समर्थक सड़क पर उतर गए है. सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में जेएमएम समर्थक जमा हो गए है. वहीं शिबू सोरेन के आवास के बाहर भी समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है. समर्थकों का कहना है कि सीएम को प्रताड़ित करना बंद करो. कार्रवाई के नाम पर केवल सीएम को परेशान किया जा रहा है. समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना बंद करें. बता दें कि सोमवार को सीएम के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद सुबह से ही समर्थक सड़कों पर उतर आए है.
सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम सिक्योरिटी में तैनात जवान आवास के बाहर तैनात है. वहीं पुलिस के अतिरिक्त बल को भी तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्य सचिव के आवास के बाहर भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस के आला अधिकारी मुख्य सचिव के आवास पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने राज्य में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया था. डीसी, एसएसपी भी मुख्य सचिव के साथ बैठक कर वहां से निकले थे. इसके बाद पूरे शहर में भी चौक चौराहों पर एहतियातन सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: कर्तव्यों का पालन करें सीएम हेमंत, जेएमएम खुद को इन सबसे रखें दूर-राज्यपाल