रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आजसू पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में एक पार्टी केवल दो सीटों पर सिमट गई थी क्योंकि गठबंधन के सहयोगी ने उनका साथ छोड़ दिया था. सुप्रियो ने आरोप लगाया कि आजसू बीजेपी से सीटें मांग रही है और यह बीजेपी के एक नेता ने बताया है. उन्होंने कहा कि आजसू ने 8 सितंबर को युवा वर्ग को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए एक सभा का आयोजन किया, जिसमें देश की विकास दर और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि ये मुद्दे वर्तमान स्थिति से संबंधित नहीं हैं. पार्टी के चुनाव प्रभारी असम के मुख्यमंत्री जो झारखंड में सक्रिय हैं इस बात का प्रमाण हैं कि आजसू को खुद पर भरोसा नहीं है.
हेमंत सरकार से डर क्यों
उन्होंने बीजेपी और आजसू से सवाल किया कि वे हेमंत सोरेन की सरकार से इतना क्यों डरते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हेमंत सरकार ने समाज के हर तबके के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जो आजसू और बीजेपी को परेशानी में डाल रही हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी और आजसू को राजनीतिक परजीवी करार देते हुए आरोप लगाया कि ये दल चुनाव लड़ने और राजनीति करने के लिए दूसरों के सहारे रहना चाहते हैं.