रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है, जिसमें केवल एक उम्मीदवार का नाम शामिल है. इस सूची में दुमका से पूर्व विधायक और रघुवर सरकार में मंत्री रह चुकीं लुइस मरांडी को जामा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

आपको बता दें कि लुइस मरांडी ने 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर दुमका सीट से जीत हासिल की थी और रघुवर सरकार में मंत्री बनी थीं. हालांकि, 2019 के चुनाव में वे हेमंत सोरेन से हार गईं. 2024 के चुनाव में भाजपा ने दुमका से उन्हें टिकट न देते हुए सुनील सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस निर्णय से नाराज मरांडी ने भाजपा से इस्तीफा देकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की थी. अब झामुमो ने उन्हें जामा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.

 

 

Share.
Exit mobile version