रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान समय में असमानता को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. पार्टी ने मांग की है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर समान मतदान समय सुनिश्चित किया जाए. 75 विधानसभा क्षेत्रों में शहरी मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है. पार्टी का कहना है कि यह निर्णय ग्रामीण मतदाताओं के साथ भेदभाव है और चुनाव आयोग के समान अवसर देने के सिद्धांत के खिलाफ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास एक जगह नहीं होते हैं और आवागमन के साधन भी सीमित होते हैं. इस परिस्थिति में ग्रामीण मतदाताओं को कम मतदान समय देकर उन्हें उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. पार्टी ने लिखा है कि यदि इस असमानता को दूर नहीं किया गया तो इससे मतदान प्रतिशत में कमी आएगी.

 

Share.
Exit mobile version