पाकुड़: कड़ाके सर्दी ठंड पर असहाय महिलाओं पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया गया। लिट्टीपाड़ा विधानसभा झामुमो विधायक श्री हेमलाल मुर्मु के सौजन्य से सोमवार को प्रखंड स्तर दौरा जनसंपर्क अभियान डोर टू डोर पैदल यात्रा कर गांव दौरा दौरान तालझारी, बीचामहल, बड़ा सरसा पंचायत के विभिन्न सुदूर गांव में आदिवासी लोगों को राहगीरों को कंबल वितरण किया मौके पर जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली के उपस्थिति में असहाय , गरीब एवं वृद्ध लगभग दो सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।मौके पर जिला सदस्य रंजन साहा ने बताया कि लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मु के सौजन्य से दो सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ओर आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हालत आप फोन माध्यम से अपनी जन समस्याओं को दूरभाष में हमें सीधी बात करें जनता ही जनार्दन होता है।मौके पर असरफ,अली , मुखिया समीर किस्कू, मुंशी हेंब्रम समाज समाज के गण्यमन लोग झामुमो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।