रांची: कांग्रेस में खरोद फरोख्त मामले के बाद एक और ऐसा ही केस आया है, यह मामला झारखंड मुक्ति मोर्चा, JMM के विधायक से जुड़ी है. दरअसल, घाटशिला से जेएमएम के विधायक रामदास सोरेन ने अपने ही पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवील और अशोक अग्रवाल पर राज्य की हेमंत सरकार को गिराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने धुर्वा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. इस मामले की जानकारी विधायक ने CM को भी दे दी है.
धुर्वा थाना में मामला दर्ज
विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में 12 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि वे सरकार गिराने के लिए कितने पैसे लेंगे बताएं. मामला दर्ज कराने के बाद दोनों पर भादवि की धारा 124 A, 171 E, 120 D, 34, और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच SP विनीत कुमार को दी गई है, विनीत कुमार हटिया थाना में पदास्थापित है.
रामदास सोरेन ने क्या-क्या लगाएं आरोप
- रवि केजरीवील ने रामदास सोरेन को पैसे का प्रभोलन दिया.
- विधायक रामदास सोरेन को दिया मंत्री पद का आरोप.
- पार्टी छोड़ने पर किया मजबूर.