पाकुड़: झामुमो पार्टी कार्यालय में सोमवार को पार्टी मुख्यालय की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव की तैयारी व बूथ कमेटी पर चर्चा की गई है. रांची में 21 अप्रैल को होने वाले उलगुलान न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम यादव, सांसद विजय हांसदा, केंदीय उपाध्यक्ष सचिव सुलेमान बस्की, उपाअध्यक्ष अजेजुल इस्लाम, समद अली व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं राजमहल संसदीय सीट से झामुमो की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने के सवाल पर सांसद विजय हांसदा ने दो टूक में कहा कि झारखंड में महागठबंधन की ओर से अबतक कई सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं हुई है. कांग्रेस या हमारी पार्टी बेहतर कैंडिडेट की चयन में चर्चा व मंथन कर रही है.

उन्होंने कहा कि हम चुनाव बहुत ही बेहतर ढंग से लड़ने की तैयारी में हैं और हमारे पास पर्याप्त समय भी है. क्योंकि राजमहल सीट पर लास्ट फेज में 1 जून को चुनाव होना है. पार्टी की ओर से सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी जाएगी. सोमवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी मुख्यालय की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव की तैयारी, बूथ कमेटी पर चर्चा की गई है, रांची में 21 अप्रैल को होने वाली उलगलान न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित है.

Share.
Exit mobile version