पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 22 नवंबर के पाकुड़ दौरे को लेकर झामुमो जिला कमिटी की बैठक लडडू बाबू आम बागान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की एवं मंच का संचालन जिला सचिव सुलेमान बास्की के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सदस्यता अभियान के तहत दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही पंचायत कमिटी व बूथ कमिटी के गठन को लेकर भी निर्देश दिया गया.

जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले से मिले सदस्यता अभियान रसीद काटकर 15 नवंबर तक निश्चित रूप से जिला कमिटी को उपलब्ध करायें. साथ ही जिन-जिन प्रखंडों में वर्ग संगठन का विस्तार नहीं हुआ है उनका भी विस्तार कर उसकी कॉपी जिला कमेटी को उपलब्ध करा देंगे.

बैठक को संबोधित करते हुए महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी को तैयार रहने कहा. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक रखा. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया.

मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली, जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य हरिवंश चौबे, जिला संगठन सचिव महमूद आलम, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील टुडू, सचिव उमर फारूक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, सचिव सुशीला देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, केंद्रीय सदस्य निशा शबनम हांसदा, केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, केंद्रीय सदस्य अमित भगत, केंद्रीय सदस्य पिंकू शेख पार्टी, कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: JMM कार्यालय के बाहर नंग-धड़ंग प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक

Share.
Exit mobile version