Joharlive Team
रांची/हजारीबाग। हजारीबाग जिले के उरीमारी से झामुमो नेता और जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया का 18 साल का बेटा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। रविवार दोपहर के बाद से वह गायब है। उसका मोबाइल दोपहर के बाद से बंद मिल रहा है। संजीव के बेटे का कोई सुराग नही मिलने के बाद से परिजन अपहरण की आशंका जता रहे है। हालांकि, इससे संबंधित कोई कॉल परिजन के पास नही आया है। इधर, सूचना मिलने के बाद से हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर पूरे मामले की खुद गंभीरता से जांच कर रहे है। लापता बच्चे का लगातार मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है। ताकि, जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जा सकें।
- क्या है मामला
झामुमो के केंद्रीय सचिव व जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया का 18 वर्षीय पुत्र पीयुष रविवार को दोपहर से लापता है। उसके अपहरण होने की आशंका से पूरे इलाके में खलबली मच गयी है। पीयुष रांची स्थित गॉसनर कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र है। लापता होने की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग के डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर और हजारीबाग एसपी एस कार्तिक सहित भारी संख्या में पुलिस बल संजीव बेदिया के उरीमारी जरजरा स्थित सीसीएल क्वार्टर पहुंचे और छानबीन में जुट गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने संजीव बेदिया, उनकी पत्नी व बेटे के दोस्तों से भी पूछताछ की है। मगर, इस मामले में अभी तक कोई सुराग नही मिल सका है