रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड-1 में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने जेएमएम नेता विकास कुमार और आशुतोष वर्मा उर्फ सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजने से पूर्व कोविड जांच थाना द्वारा करवा लिया गया है। इससे पूर्व इस हाई प्रोफाइल मामले में दोनों को सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने पूरी प्लानिंग के तहत बहला फुसला कर थाना बुलाया था। जिसमें दोनों को यह बात बोला गया था कि थानेदार बातचीत करने के लिए बुला रही है। इसके बाद जब दोनों थाना पहुंचे, तो उनसे राइफल के बारे में पूछा गया। फिर जब दोनों राइफल घर से मंगवा लिया, तो जांच की प्रकिया शुरू हुई और राइफल की जांच में बारूद नली में पाया गया। जिसके बाद विकास और सोनू वर्मा को पुलिस मंगलवार न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी में है।

क्या है मामला
सुखदेवनगर थाना के रातू रोड़ इलाके में स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक में एक ऑर्केस्ट्रा में जमीन कारोबारी ने खुलेआम फायरिंग हुई थी। इस मामले में थानेदार ममता कुमारी से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो फोन उठाना उचित नहीं समझी। खुलेआम हर्ष फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। कुछ लोगों का कहना था कि फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हर्ष फायरिंग का पूरा वीडियो जोहार लाइव के पास उपलब्ध है। इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि जमीन कारोबारी विकास कुमार और आशुतोष वर्मा उर्फ सोनू वर्मा खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियार लाइसेंसी है, लेकिन इसके बाद भी लाइसेंसी हथियार से इस तरह खुलेआम फायरिंग करने का आदेश किसने दी है।

Share.
Exit mobile version