रांची: जेएमएम के नेता-कार्यकर्ता रविवार को राजभवन का घेराव करने के लिए मोरहाबादी में इकट्ठा हुए. वहां से जुलूस की शक्ल में कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. साहिबगंज और दुमका में विरोध प्रदर्शन के बाद आज जेएमएम कार्यकर्त्ता राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन करते दिखे. इससे पहले सभी कार्यकर्त्ता मोरहाबादी मैदान में एकजुट हुए फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन की तरफ कूच किया. सभी एक स्वर में नारा लगा रहे थे कि जब-जब मोदी डरता है, ईडी ईडी करता है. साथी नेताओं ने कहा कि आदिवासी सीएम को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है.

जांच एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग

जेएमएम का कहना है कि बीजेपी व केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन को लेकर झामुमो रांची जिला समिति ने एसडीओ को पत्र भेज कर सूचित कर दिया था. बता दें कि धरना प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस भी निकाला था.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का झारखंड दौरा : 3 फरवरी को पहुंच जाएंगे रांची, 4 को धनबाद में हर्ल प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Share.
Exit mobile version