Joharlive Team

चतरा। जेएमएम नेता सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय का चतरा में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वस्तिवाचन के साथ शुरू की गई। विशिष्ट अतिथि चतरा कॉलेज चतरा के प्राचार्य डॉ रामानंद पांडेय, जिला प्रभारी विनोद मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय पांडेय,भृगु नंदन जैसा माननीय ने संबोधित किया, प्रदेश अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने कहा कि झारखंड राज्य में ब्राह्मणों के संख्या लगभग 9.2% हैं सभी को एक मंच पर आने की अपील की है, विभिन्न गुटों में अलग अलग संगठन से हमारे ब्राह्मण समाज का बिखराव हो रहा है ,चतरा जिला ही नहीं पूरे भारतवर्ष में पूरे झारखंड में सभी ब्राह्मणों को और ब्राह्मण कमेटियों को एक कर ब्राम्हण परिवार में सबको एक धागा में पिरोने आया हूं। चतरा जिला कमिटी की ओर से संस्कृत विद्यालय की मांग पर उन्होंने जल्द से जल्द मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से वार्ता कर खुलवाने का आग्रह करेंगे , श्री सुजीत उपाध्याय ने कई ब्राह्मण सदस्यों को जनता दरबार में रोजगार दिया जैसे कपिल पांडेय जी , शिव शंकर मिश्रा, रवि पांडे, लगभग 76 लड़कों को सिक्योरिटी गार्ड में रांची में अविलंब नौकरी घोषणा की, एवं नियुक्ति पत्र भी दिलवाया, कई ब्राह्मण भाइयो को स्वास्थ्य की इलाज के लिए रिम्स में इलाज के अश्वषण दिया, कई ब्राह्मण भाई बहनों को जमीन, विवाद को सुलझाने के लिए आश्वासन दिया, जिनके जमीन पर दबंग लोगों के द्वारा जबरदस्ती जमीन हड़पा जा रहा है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभी लोगों धर्म का कल्याण करता है। हमारे पूर्वजों के ही समय से शास्त्र के अनुसार अगर हम किसी के यहां कोई पंडित या पुजारी पूजा पाठ कर आता है या हम खुद पूजा पाठ करते हैं तो सर्वप्रथम विश्व कल्याण एवं विश्व के शांति के लिए पूजा करते हैं उसके बाद अपने देश के लिए पूजा पाठ करते हैं उसके बाद अपने राज्य के लिए पूजा पाठ करते हैं उसके बाद अपने जिला अपने मोहल्ला और अपने पड़ोसी के लिए पूजा पाठ करते हैं और अंत में हम अपने लिए पूजा पाठ करते हैं। हम सभी को मदद देने की जरूरत है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का उदेश्य सभी जाति धर्म के लोगों का मदद करना एवं असहाय लोगों के लिए हरदम खड़ा रहना। महिलाओं के उपस्थित अच्छी होने के कारण खुशी जाहिर की, इसके लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष अजय पांडेय, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रानी मिश्रा, समेत पूरी जिला कमिटी की धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में उन्होंने नियुक्ति पत्र भी दिया जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में श्री अजय पांडेय, संरक्षक विद्यानंद पांडेय, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उमेश पांडेय, संगठन सचिव युगल किशोर पांडेय, संजोजक मनोज पांडेय, सचिव राजन पाण्डेय, सदस्य गौतम पांडेय, गोपाल पांडेय, राजेश पांडेय, के साथ साथ झारखंड प्रदेश कमिटी के रूप में चतरा से पंकज मिश्रा जी को प्रदेश महासचिव, राजन पाण्डेय जी को सचिव के पद कि घोषणा की, कार्यक्रम में चतरा, लावालोंग, सीमारिया, इटखोरी, पत्थलगड़ा , गिधोर हंटरगज, कान्हाचट्टी मयूरहैंड के प्रखंड अध्यक्ष के साथ माताएँ एव बहनों कई लोग ने भाग लिया।

Share.
Exit mobile version