धनबाद: बाघमारा के चीताही धाम में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम कराने को लेकर प्रशासन की अनुमति मिलने पर हो रही विलंब के बाद रद्द किए जाने और धनबाद के गोविंदपुर में तब्लीगी जमात की इज्तिमा कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रशासनिक का जी जान से जुटने को लेकर विधायक ढुलू महतो की पत्नी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया. साथ ही उन्होंने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में जवाब देते हुए झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा का जुबान फिसल गया. वह कुछ ऐसा बोल गई जिससे कि आने वाले समय में राजनीतिक विवाद एवं बयानबाजी बढ़ सकती है. झामुमो जिला कार्यालय में राज सिन्हा मामले को ले आयोजित कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर झामुमो नेत्री जवाब देते समय राजनीतिक मर्यादा भूल गयीं एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर धर्मांधता फैलाने से लेकर उनकी तुलना राम रहीम समेत अन्य विवादित लोगों से करने लगी.
ये भी पढ़ें: Breaking :मजदूरों के पास पहुंची एनडीआरएफ की टीम, बाहर निकालने का काम शुरू