रांची : जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि एक जून को देश में आखिरी चरण का मतदान होना है. उन्होंने चुनाव आयोग को घेरते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. सुप्रियो ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई आम चुनाव इतने लंबे समय तक चला. उन्होंने बताया कि 2024 का आम चुनाव पूरे 82 दिनों तक चला. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव को लंबा खींचने का मकसद सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाकर लोगों को बांटना है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा शर्मनाक है. जनता वोट देकर इसका करारा जवाब देगी. गौरतलब है कि झारखंड की बची हुई 3 संथाल सीटों पर एक जून को वोटिंग होनी है, जिसमें गोड्डा, राजमहल और दुमका शामिल हैं.