Joharlive Team
रांची । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की प्रधानमंत्री एवं भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं की रैलियों में अभूतपूर्व भीड़ हो रही है। व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इससे झारखंड मुक्ति मोर्चा भयभीत हो गया है और उससे अपनी हार का डर सता रहा है ।उन्होंने कहा की आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री की सभाओं को जानबूझकर ऐसे समय में निश्चित किया जा रहा है जिससे हेमंत सोरेन की सभाओं में व्यवधान हो।प्रतुल ने कहा यह पूरा आरोप हास्यास्पद है और झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी से अपनी हार के बहाने खोज रहा है। प्रतुल ने कहा की प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री होते हैं, किसी दल विशेष के नहीं ।एवं उनकी सुरक्षा सर्वोपरि होती है। प्रधानमंत्री की यात्रा के समय एक विशेष क्षेत्र को नो फ्लाई जोन करने का नियम लंबे समय से बना हुआ है। युपीए के शासनकाल में भी ऐसे ही होता था ।लेकिन तब भाजपा के नेता इसकी शिकायत नहीं किया करते थे क्योंकि उनके लिए प्रधानमंत्री देश का प्रधानमंत्री होता था किसी दल विशेष का नहीं। दरसल झारखंड मुक्ति मोर्चा को इस बात का पूरा यकीन हो गया है की आगामी चुनाव में जनता उसका सूपड़ा साफ करने वाली है इसलिए वह अभी से अपने हार के बहाने खोजने में लगा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा को ऐसी ओछी राजनीति से परहेज करना चाहिए।