पाकुड़: लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को गतिशील और मजबूत बनाने के लिए जेएमएम की जिला समिति की बैठक धनुषपूजा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव द्वारा की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य राजमहल लोकसभा में झामुमो की हैट्रिक लगाने के साथ-साथ जीत का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेएमएम ने बैठक किया. बैठक में राजमहल लोकसभा के जेएमएम सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से हुए शामिल. बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सशक्त एवं सक्रिय बूथ समिति संगठन का आधार है.

आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता हर बूथ पर विजय का संकल्प लें और कार्यसिद्धि में अभी से जुट जाएं. इस मौके पर धनुषपूजा स्थित नये जेएमएम जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. यहां चौथे चरण से चुनाव है. बहुत जल्द टिकट की घोषणा होगी. इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया गंठबंधन के तहत हम चुनाव लड़ेंगे. लोबीन हेंब्रम के बागी होने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से राजनीति में इस तरह के उथल-पुथल चल रहे हैं. जिसमें एक नमूना लोबीन हेंब्रम भी हैं. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ओर पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:डकैती मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, चार गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली रह चुका है मामले का मास्टरमाइंड

Share.
Exit mobile version