Ranchi : JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीन जिलों को छोड़ बाकी सभी जिलों के जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की तमाम समितियों को भंग कर दिया है। जिन तीन जिलों को छोड़ा गया है उनमें दुमका, धनबाद और हजारीबाग शामिल हैं। इन तीन जिलों के अलावा सभी जिलों की समितियों को केंद्रीय समिति के निर्देश पर भंग किया गया है। साथ ही भंग किये गये सभी जिला के संयोजक मंडली का गठन किया गया है। संबंधित अधिसूचना JMM के महासचिव विनोद पांडेय ने जारी कर दी है। किस जिला के संयोजक मंडली में किसका-किसका है नाम… देखें
उपरोक्त संयोजक मंडली के सदस्यों की नियुक्ति पत्र निर्गत होने के समय से ही तत्काल प्रभाव से लागू होगी एवं उपरोक्त मनोनीत संयोजकों को निम्नलिखित निर्देश दिया जाता है
1. पार्टी का सदस्यता अभियान अगामी दिनांक 18 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक युद्धस्तर पर चलाना सुनिश्चित करेंगे। सदस्यता अभियान के सफल संचालन हेतु पार्टी के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा वरिष्ठ नेताओं से सहयोग तथा मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्त्ताओं को शामिल करेंगे। व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठ कर पार्टी हित में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे।
2. केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अगामी 45 दिनों के अन्दर सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का गठन / पुनर्गठन करने के उपरान्त, प्रखण्ड/नगर/महानगर समितियों के गठन / पुनर्गठन हेतु नामों की अनुसंशा (सम्पर्क संख्या एवं वाट्सएप संख्या सहित ) अनिवार्य रूप से करते हुए केन्द्रीय कार्यालय को समर्पित करेंगे।
Also Read : साइबर फ्रॉड का आरोपी धराया, करोड़ों के ठगी का था मास्टमाइन्ड
Also Read : यहां एक साथ देखने को मिलेगी दुनियाभर की गाड़ियां, PM ने किया उद्घाटन
Also Read : इंस्टाग्राम फ्रेंड ने लूट ली छात्रा की आबरू… जानें पूरा मामला
Also Read : कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, 7 करोड़ भक्तों ने लगायी महाकुंभ में डुबकी
Also Read : इस अस्पताल में कुव्यवस्था देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री, लगाई फटकार
Also Read : आर्मी लैंड घोटाले में नया मोड़, छवि रंजन ने दायर की नई याचिका